वॉकहार्ट के चुनिंदा जेनेरिक कारोबार को 1,850 करोड़ रुपए में खरीदेगी डॉ रेड्‌डीज

हैदराबाद. डॉ रेड्‌डीज लैबोरेटरीज, वॉकहार्ट लिमिटेड के चुनिंदा जेनेरिक ब्रांड को 1,850 करोड़ रुपए में खरीदेगी। कंपनी ने जानकारी में बताया कि इस डील में वॉकहार्ट का भारत और कुछ अन्य देशों में ब्रांडेड जेनेरिक कारोबार शामिल है। वॉकहार्ट ने भी बुधवार को इस बात की जानकारी दी। इस डील में वॉकहार्ट का भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, भूटान और मालदीव का कारोबार शामिल है। इसमें श्वसन, न्यूरोलॉजी, वीएमएस, डर्मेटोलॉजी, वैक्सीन समेत अन्य चिकित्सा के 62 ब्रांडों का पोर्टफोलियो शामिल है। डील के तहत डॉ रेड्‌डीज, वॉकहार्ट के हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और उसके कर्मचारियों को भी अपने साथ लेगी। 
वॉकहार्ट के शेयरों में गिरावट
बुधवार को बीएसई पर डॉ रेड्‌डीज के शेयरों में 0.28% की तेजी रही और कंपनी के शेयर 3,205 रुपए पर बंद हुए। दूसरी तरफ, वॉकहार्ट के शेयरों में 6.68% की गिरावट देखने को मिली और कंपनी के शेयर 367.15 रुपए पर बंद हुए। डॉ रेड्‌डीज के को-चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर जी.वी.प्रसाद ने कहा कि कंपनी के लिए भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है और इस सौदे से कंपनी को घरेलू कारोबार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। वॉकहार्ट ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन हबील खोराकीवाला ने कहा कि यह बिक्री कंपनी की क्रोनिक बीमारियों पर जोर देने की रणनीति के तहत की गई है।